झड़ते बालों को घना और मजबूत बना देंगे अलसी के बीज | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खूबसूरत बाल हर किसी की चाहत होती है. घने बाल चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. आजकल के प्रदूषण और शरीर में पोषण की कमी ने बालों को कमजोर बना दिया है. जिसकी वजह से लंबे बाल कम ही देखने को मिल पाते हैं. जब तक बाल मजबूत न हों तब तक उनकी ग्रोथ हो पाना भी मुश्किल होता है. बालों को मजबूत, घना और लंबा बनाना है तो अलसी के बीजों का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि हम अलसी के इस्तेमाल से खूबसूरत बाल कैसे पा सकते हैं. 

बालों के लिए फायदेमंद है अलसी

अलसी के बीज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. ये सेहत के लिए तो फायदेमंद माने ही जाते हैं, साथ ही खूबसूरती बढ़ाने का काम भी करते हैं. अलसी के बीजों में ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन बी और विटामिन ई मौजूद होते हैं जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं. 

अलसी का हेयर जेल

अलसी के बीजों से हेयर जेल बना सकते हैं. ये बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. अलसी के बीजों को पानी में भिगोकर रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह उन्हें उबाल लें. अब इसे ठंडा होने के बाद छान लें. ये गाढ़ा जेल किसी एयरटाइट डब्बे या बॉटल में स्टोर करके रख सकते हैं और बालों में लगा सकते हैं.

अलसी का हेयर मास्क 

अलसी के बीजों से कई तरह से हेयर मास्क बनाया जा सकता है. अलसी के बीजों का पाउडर बना लें, इसे केला, दही या फिर शहद जैसी चीजों के साथ मिलाकर हेयर मास्क लगाएं. अलसी का हेयरमास्क डैमेज बालों को ठीक कर देगा और उन्हें शाइनी बनाएगा. 

फ्लेक्स सीड हेयर मास्क 

अलसी को ऑलिव ऑयल और नींबू के रस के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों पर लगाएं. कुछ देर बाद पानी से धो लें. बाल चमकदार और मजबूत हो जाएंगे. 

अलसी का तेल 

अलसी का तेल बालों को मजबूत बनाने का काम करता है. शैंपू करने से पहले अलसी के तेल को बालों पर लगाएं. हेयरफॉल रुक जाएगा और बाल घने हो जाएंगे.

दही बालों के लिए कैसे है फायदेमंद?

बालों में दही लगाने से आपके बाल घने और मजबूत हो सकती हैं। इसमें मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूत कर सकता है। साथ ही दही में लैक्टिक एसिड होता है जो बालों के लिए फायदेमंद है। इससे स्कैल्प के संक्रमण से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही यह मृत कोशिकाओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।


*#HappyRepublicDay:  वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश सिंह 'प्रिंसू' की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay:  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें