नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने सोमवार को गौराबादशाहपुर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव, माल खाने तथा क्राइम रजिस्टर की गहनता से जांच पड़ताल की। जनपद की सीमा पर स्थित होने के कारण नियमित बीट के अलावा अतिरिक्त सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने थाने में लंबित विवेचनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए उनके निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर निपटारे का भी आदेश दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष देवानंद रजक सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ