नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के श्री गौरी शंकर संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षाशास्त्री बीएड विभाग के छात्राध्यापक आनंद कुमार तिवारी को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा ''सामवेद की कौथुम शाखा'' में वेदपण्डित पुरस्कार के लिए चयन किया गया। इस पुरस्कार के चयन पर महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ के निदेशक विनय श्रीवास्तव की ओर से जारी किए गए पत्र में आनंद तिवारी को वेद पण्डित पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। उन्हें प्रमाण पत्र के साथ 51 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। आनंद को वेदपण्डित पुरस्कार प्राप्ति पर श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय, सुजानगंज के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह पुरस्कार महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय के छात्र हमेशा वैदुष्य पुरस्कार प्राप्त करते रहें हैं। वह चाहे वि·ाविद्यालय का गोल्ड मेडल हो चाहे पद्म विभूषण। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा दिए गए पुरस्कार से छात्रों, प्राध्यापकों में उत्साह का संचार हुआ है। जिससे संस्कृत की वैदुष्य परंपरा अहर्निश आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक पंडित विनोद कुमार तिवारी, आचार्य उमेश चंद्र तिवारी, योगाचार्य इंदु प्रकाश चतुर्वेदी, पंडित शिवानंद चतुर्वेदी, आचार्य संदीप तिवारी, जितेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|