नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ के द्वारा न्यूट्रीशनल एवं वोकेशनल सपोर्ट के तहत गोद लिए गये सैकड़ो क्षय रोगियों को पोषण किट का वितरण किया गया जिसमे पुराने और नए सभी क्षय रोगी थे। इस अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह जी ने क्षय रोगियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बारे में बताते हुए कहा कि जनपद के अलावा बिहार में भी एक दर्जन से अधिक क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें न्यूट्रीशनल सपोर्ट दिया जा रहा है। सभी गोद लिए क्षय रोगियों को जागरूक करते हुए उन्होंने क्षय मुक्त होकर क्षय मुक्त समाज बनाने के लिए आगे आने को कहा। मुख्य अतिथि सी.एम.ओ. डॉ लक्ष्मी सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कर क्षय मरीजों को '"टीबी हारेगा देश जीतेगा"" गीत गा कर उत्साह वर्धन करते हुए संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह जी के द्वारा उठाये कदमों की सराहना किया। डी.पी.सी. सलिल यादव ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए बताया की अगस्त 2022 में संस्था प्रमुख पुरे बदलापुर के 105 मरीजों को गोद लिया था जिसमे 90 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके है और 30 जनवरी को संस्था द्वारा पुन: 85 नये मरीजों को गोद लिया गया है। उन्होंने टीबी मरीजों को जागरूक करते हुए बताया की टीबी की बीमारी किसी को भी हो सकती है जो क्षय रोगियों के सम्पर्क में आयेगा उस को हो सकती है, टीबी होने का कारण हम स्वयं है जो की हम लोग खान पान पर ध्यान नहीं देते और हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण भी बीमारी हो जाती है नशा करने कारण भी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। 27 लाख टीबी मरीज हर साल निकल रहे है जिन्हें हम लोगों को 2025 तक जीरो पर लाना है जिनमे हमें आप लोगो का भी साथ जरु री है।
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ