जौनपुर: विकास कार्यों में पंचायत सदस्यों की होती है भूमिका:बीडीओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र पंचायत डोभी के सभागार में क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करने के पश्चात सदस्यों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी डॉ. छोटेलाल तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत में विकास कार्य कराने में सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सदस्यगण अपनी भूमिका का सम्यक निर्वहन करें। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत का गठन एवं क्षेत्र पंचायत की समितियां, केंद्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन,पंचायत कल्याण कोष योजना, मातृभूमि योजना, सतत विकास लक्ष्य, उनका स्थानिक क्षेत्र पंचायत में ई गवर्नमेंट की स्थापना ,पंचायत पुरस्कार सहित आदि विषयों पर सदस्यों को प्रशिक्षण राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर सुरेद्र प्रताप सिंह तथा कन्हैया राम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एडीओ पंचायत अजीत कुमार ने बताया कि इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य है सदस्यों को जागरूक करना उनके अधिकारों की जानकारी देना ताकि और बेहतर ढंग से सरकार के मनसानुरूप ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के अधिकार क्षेत्र में कार्य किया जा सके। साथ ही सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किट बैग वितरित किया गया जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु संदर्भ दिग्दर्शिका, लिखने के लिए पेन और एक डायरी, किट बैग, आई कार्ड आदि उपलब्ध कराया गया। यह प्रशिक्षण उपनिदेशक पंचायत वाराणसी मंडल वाराणसी तथा साई बाबा लर्निंग सिस्टम,लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर निर्भय जायसवाल,सोनी देवी अजय ,संतोष चंदेल ,यशवंत, प्रदीप, संजू ,हीरामणि ,पिंटू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।