नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लपरी गांव में शुक्रवार की सुबह गौशाला से 50 मीटर दूर 15 से अधिक मवेशियों के कटे शव मिले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। थाना प्रभारी को जानकारी मिली तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। जानकारी के अनुसार लपरी गांव में शुक्रवार की सुबह 15 से अधिक मवेशियों के कटे शव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा इसकी जानकारी थाना प्रभारी को हुई तो वह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे तथा गांव वालों की मदद से सभी कटे हुए अवशेष को गड्ढे खुदवा कर ढकवा दिया गया। गांव वालों की माने तो नजदीक में ही गौशाला बनी है जहां पर घटना हुई है। सुबह शौच के लिए गए किसी युवक की नजर इन कटे शव पर पड़ी तो उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया देखते ही देखते वीडियो पूरी तरीके से वायरल होने पर सराय ख्वाजा थाना प्रभारी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर गांव वालों के विरोध के बाद भी पीएससी लगाकर साथ में गड्ढे खुदवा कर शव ढकवा दिया गया। वही मौके से ग्राम प्रधान व अन्य लोगों का फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है जो मौके से फरार भी हैं। थाना प्रभारी ने किसी तरह गांव वालों को शांत कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिससे गांव वाले शांत होकर वापस अपने घर गए। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आरोपियों के नाम वह बाद में बताएंगे। कुछ आरोपियों के घर दबिश दी जा रही है जिसे जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ