वैक्सिंग के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- खराब हो सकती है स्किन
स्किन के अनचाहे बाल हटाने के लिए वैक्सिंग का इस्तेमाल किया जाता है. वैक्सिंग करवाने के लिए लोग पार्लर जाते हैं.वहीं कई लोग वैक्सिंग को खुद घर पर भी कर लेते हैं. जिसकी वजह से कई बार स्किन पर दाने और रैशेज भी हो जाते हैं. बता दें अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग वैक्सिंग, रेजर, गरम वैक्स आदि का इस्तेमाल करते हैं. वहीं अगर आप इन चीजों का सही से इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं. ऐसे में आपको वैक्स के दौरान कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि वैक्सिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- वैक्सिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान-
स्किन को साफ न करना-
अगर आप वैक्सिंग से पहले स्किन को साफ नहीं करते हैं तो स्किन में खुजली, रैशेज या दाने की दिक्कत हो सकती है. ऐसे में वैक्सिंग से पहले स्किन को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धो लेना चाहिए. वहीं वैक्सिंग करने से पहले स्किन में क्रीम या तेल नहीं लगाना चाहिए.ऐसा इसिलए क्योंकि नहीं तो वैक्सिंग से बाल सही से नहीं निकलते हैं.
वैक्सिंग के बाद स्किन पर मॉइश्चराइज ना लगाना-
वैक्सिंग करने के बाद स्किन रूखी हो जाती है. अगर आप वैक्सिंग के बाद स्किन को मॉइश्चराइज नहीं करेंगे तो रैशेज की दिक्कत हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वैक्सिंग की वजह से स्किन की नमी कम हो जाती है. इसलिए वैक्स कराने के बाद स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करें.
जल्दी वैक्स करना-
वैक्स के दौरान बालों को इनकी जड़ से निकाला जाता है. लेकिन ऐसा करने से स्किन पर जोर पड़ता है, वहीं जल्दी-जल्दी वैक्स करने से स्किन में सूजन आ सकती है या रैशेज भी नजर आ सकते हैं. इसलिए जल्दी-जल्दी वैक्स न करें, बल्कि 2 वैक्सिंग के बीच कम से कम 2 हफ्तों का हैप जरूर रखें.