महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज मीरा भायंदर के विभिन्न शिव मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी। आरएनपी, पार्क स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह 5 बजे से ही भक्तों की लंबी कतार लग गयी। सन 2000 में देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर इस मंदिर का जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण कराया। सुबह 5 बजे पंडित लल्लन तिवारी की धर्मपत्नी कांति तिवारी तथा उनके सुपुत्र राहुल तिवारी तथा बहु श्रीमती कृष्णा तिवारी ने सबसे पहले, पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पंडित उमाशंकर तिवारी, पुरुषोत्तम पांडे, अभय राज चौबे, बीआर मिश्रा, संजय दुबे, उद्योगपति दिनेश दुबे, हितेश सिंह, मनोज हिसारिया, उपेंद्र सिंह, नीरज तिवारी, लालू तिवारी, प्रो. विजय नाथ मिश्रा, माता कृपाल उपाध्याय, डॉ. त्रैलोक्य मणि त्रिपाठी, डॉ. मुरलीधर पांडे, डॉ. सच्चिदानंद दुबे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।