जौनपुर: डॉ. मनोज मिश्र द्वारा प्रदत्त पत्रक राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को सौंपा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के मंत्री नितिन गडकरी के आगमन पर राज्य सभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र द्वारा प्रदत्त पत्रक पर अपनी संस्तुति देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 731 पर लिंक रोड के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं पर ध्यान आकृष्ट कराया एवं ज्ञापन सौंपा है।
डॉ. मनोज मिश्र ने वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग सं 731 पर नौपेड़वा बाज़ार-सुजियामऊ-छुन्छा पुल से होते हुए शाहगंज-आजमगढ़ जाने वाले मार्ग पर लिंक रोड के अवरुद्ध होने तथा सर्विस रोड न बनाये जाने से आये दिन हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में अवरुद्ध स्थल के क्वार्डिनेट्स का सचित्र ज्ञापन देकर प्राथमिकता पर सर्विस रोड बनाए जाने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री ने इस मांग पर सहमति जताते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।