वाराणसी: पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलवामा हमले के शहीदों को मंगलवार को शहर में जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गई। जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से भारत माता मंदिर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। दूसरी तरफ, अस्सी घाट पर गंगा सेवा समिति की तरफ से विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया।
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पुलवामा अटैक पर सरकार के असंवेदनशील रवैये के कारण कई सवालों के जवाब आज तक नहीं मिल सके हैं। इस अवसर पर राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेन्द्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, डॉ राजेश गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, मनीष मोरोलिया, सैयद हसन, राकेश चन्द्र, राजेन्द्र गुप्ता, असलम खां, तुफैल अंसारी मौजूद रहे। दूसरी तरफ, अस्सी घाट पर गंगा सेवा समिति की तरफ से पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। गंगा आरती से पहले दीप जलाकर जवानों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। मां गंगा का पूजन कर गतात्माओं की सद्गति की प्रार्थना की गई।
![]() |
विज्ञापन |