![]() |
घोष संचलन में भाग लेते आरएसएस के लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
सरस्वती शिशु मन्दिर से शुरू हो गोपेश्वर मन्दिर पर हुआ समाप्त
शाहगंज जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अखिल भारतीय घोष दिवस के उपलक्ष में स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें नगर के घोष वादक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। सरस्वती शिशु मंदिर से घोष पूजन के बाद घोष संचलन प्रारम्भ हुआ। नगर के पुराना चौक, चूड़ी मोहल्ला, मुख्य मार्ग जेसीज चौक, आजमगढ़ रोड, स्वामी विवेकानंद तिराहा, पुरानी बाजार, घास मंडी, शाहपंजा रोड होते हुए श्री गोपे·ार महादेव मंदिर में कार्यक्रम का समापन हुआ। संघ के जिला शारीरिक प्रमुख भारती जी के बौद्धिक के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गीत के साथ स्वयंसेवकों ने ध्वज लगते समय ध्वजारोहण रचना बनाई। इसके पूर्व नगर में संचालन के दौरान पूरे नगर भर में लोगों ने अपने बाजो से अपने घरों से संचलन में भाग लेने वाले घोष वादक ऊपर फूलों की वर्षा करके अभिनंदन किया। कदम से कदम और ताल से ताल मिला कर घोष वादन कर रहे संचालन मे शामिल स्वयंसेवकों का उत्साह अनुशासन और क्षमता दर्शनीय था। समापन कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में श्री गोपे·ार महादेव मंदिर के निर्माता श्री मोतीलाल भावसिंहका ट्रस्ट के प्रमुख एवं समाजसेवी शीतल प्रसाद अग्रवाल ने संबोधन किया।
0 टिप्पणियाँ