नया सवेरा नेटवर्क
डीएम ने प्रोजेक्ट यूनिट की करी स्थापना
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल से संबन्धित विभिन्न क्रियाकलापों का आनलाइन डाटा फीडिंग, गोवंश आश्रय पोर्टल, मोबाइल एप तथा धनराशि हस्तानान्तरण, पीएफएमएस के माध्यम से कराये जाने के संबन्ध मे अपर मुख्य सचिव पशुधन उप्र शासन के शासनादेश के अनुसार जनपद स्तर पर पीएमयू (प्रोजेक्ट मानीटिरंग यूनिट) स्थापना तथा सघन मानीटिरंग किये जाने के निर्देश के क्रम में जनपद मे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में जनपदीय प्रोजेक्ट यूनिट (पीएमयू) की स्थापना की गयी है। निराश्रित/बेसहारा गोवंश से सम्बन्धित किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी/उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी सदर/शाहगंज डॉ. लाल रत्नाकर सिंह के मोबाइल नम्बर 8765957941 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। उक्त यूनिट के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नामित किया गया है जिसमें पशुधन प्रसार अधिकारी मानवेन्द्र सिंह, कनिष्ठ सहायक देवेन्द्र मौर्य, कम्प्यूटर आपरेटर श्रीमती प्रीति मिश्रा को नामित किया गया है।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ