भायंदर: वसई ब्रांच ऑफ डब्लूआईआरसी ऑफ आईसीएआई के अध्यक्ष बने अमित अग्रवाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। वसई ब्रांच ऑफ डब्लूआईआरसी ऑफ आईसीएआई की वर्ष 2023-24 कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। मैक्सिस मॉल स्थित वसई ब्रांच के कार्यालय में कार्यसमिति के चुनाव में सीए अमित अग्रवाल को अध्यक्ष घोषित किया गया। सीए अमित अग्रवाल ने वसई शाखा में उपाध्यक्ष एवं सचिव का दायित्व भी बखूबी निभाया था। सीए तरुण दंड उपाध्यक्ष, सीए दया बंसल सचिव, सीए कृष्णा पुरोहित कोषाध्यक्ष, एवं सीए आभा परब विद्यार्थियों के अध्यक्ष चुने गए ।पूर्व अध्यक्ष सीए सौरभ अग्रवाल, सीए लोकेश कोठारी, सीए गिरिराज बंग, सीए ब्रजेन्द्र तलेसरा सहित कार्यसमिति के सभी सदस्य शाखा के नए कार्यकाल के लिए उत्साहित हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल ने कार्यसमिति के सभी सदस्यों का उनको अध्यक्ष बनाए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया एवं एकजुट होकर वसई ब्रांच को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प किया। सीए इंस्टीट्यूट के सदस्यों एवं विद्यार्थियों के लिए कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।उपस्थित डब्लूआईआरसी ऑफ आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष सीए ललित बजाज, सदस्य सीए अर्पित काबरा,सीए गौतम लाठ एवं सीए अंकित राठी, पूर्व सदस्य सीए विमल अग्रवाल, सीए विजेंद्र जैन,सीए मनोज खेमका ने नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई व शुभकामना दी। इस अवसर पर समाजसेवी डा. नरेन्द्र गुप्ता, सुशील पोद्दार, डा. एम. एल.गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अनुज सरावगी सहित अग्रवाल समाज के प्रमुख लोगों ने अमित अग्रवाल को बधाई व शुभकामना प्रेषित की।
![]() |
विज्ञापन |