जौनपुर: पंच महाभूत तकनीक से दुगुनी होगी कृषि उपज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कृषि प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
केराकत जौनपुर। प्रशिक्षक तारा चंद वेल ने कहा कि पंचमहाभूत तकनीक से कृषि की उपज दुगुनी किया जा सकता है। वे गोशाला सरौनी पूरब पट्टी में आयोजित कृषि प्रशिक्षण व कार्य शाला में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा जल, कैसे खेत में कार्य करता है,इसपर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि नकरात्मक मिट्टी होगी तो उत्पादन भी कम होगा। देशी गाय हमारी जरूरत है, भस्म ऊर्जा जल इत्यादि प्रेक्टिकल प्रयोग कराकर सकारात्मक ऊर्जा जल से मिट्टी शोधन कर किसान दो गुनी उपज के साथ रसायन मुक्त बिना खेत जोतें,खेती करने पर विशेष बल दिया। विशिष्ट अतिथि रघुवंश मणि पांडेय वैज्ञानिक ने कहा कि हम अपने 40 वर्ष के मिट्टी अध्यन से अपने जिले में गौशालाओं को ऐसा बना देंगे कि लोग गोशालाओ से गायों को पालने के लिए ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि गोशाला सरौनी पूरब पट्टी बृहद गौशाला माडल बन गया है। सबके सहमति से यह तय हुआ कि प्राकृतिक मोटे अनाज का यह केंद्र विन्दु होगा,गौशाला संचालक संध्या सिंह ने आवाह्न किया अवशेष किसान गौशाला को दें तथा तैयार खाद आधा अपने घर ले जांए। बड़े ब्राांड के साथ मार्केट के कांपटिशन/ चुनौतिया हम संगठित होकर एफ पीओ से जुड़कर व्यवसायिक बने अपना खेत ,किसान की दुकान, उत्पादक किसान ,प्रोसेसिंग किसान हम एक दूसरे के पूरक बने। इस अवसर पर विरेन्द्र सिंह, अरविंद, सुरेश,आरती ,गुलाब सिंह आदि उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |