संत रविदास की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- हम उनके महान संदेशों का स्मरण करते हैं: पीएम मोदी
नई दिल्ली। संत रविदास का जन्म काशी में 1398 में माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को हुआ था। 5 फरवरी यानी आज संत रविदास जयंती है, जिसे देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें प्रसिद्ध रहस्यवादी कवि एवं सुधारक संत रविदास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास की दृष्टि के अनुरूप एक न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण के संकल्प को दोहराया। संत रविदास के देशभर में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं, खासकर दलितों के एक वर्ग के बीच।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए हम उनके महान संदेशों का स्मरण करते हैं। इस अवसर पर हम उनके विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के अपने संकल्प को दोहराते हैं।’ उन्होंने आगे लिखा कि संत रविदास के मार्ग पर चलकर ही हम कई पहलों के जरिये गरीबों की सेवा और उनका सशक्तिकरण कर रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मौके पर संत रविदास को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि महान समाज सुधारक, संत शिरोमणि गुरु रविदास की पावन जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!समरस एवं आडंबर मुक्त समाज के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।
![]() |
Ad |
![]() |
AD |
![]() |
विज्ञापन |