नया सवेरा नेटवर्क
महाड़। महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड़ एमआईडीसी में भीषण आग लग गई। आग मल्लक स्पेशलिटी कंपनी में लगी। इस आग का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। पिछले कुछ घंटे से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
महाड़ एमआईडीसी में मल्लक कंपनी का कलर मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस है। कई रासायनिक तत्व बड़ी मात्रा में जमा होते हैं। ये आग तेजी से फैल रही है क्योंकि इसमें बड़ी मात्रा में इथेनॉल ऑक्साइड होता है। यह आग इतनी भीषण है कि आग का धुआं आसमान में हर तरफ फैल रहा है। आग की लपटें निकलते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए।
इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। इथेनॉल ऑक्साइड, एक अत्यधिक ज्वलनशील तरल, मुख्य रूप से रंगाई में प्रयोग किया जाता है। ठीक उसी जगह पर भड़कते ही आग ने लाल रूप धारण कर लिया। इस कंपनी के पेंट के स्टॉक में आग काफी हद तक फैल गई है. इस आग को तब तक बुझाना मुश्किल है जब तक कि रंग जमा न हो जाए। आग बुझाने के लिए पानी के टैंकर मौके पर पहुंच गए हैं।
0 टिप्पणियाँ