लखनऊ: डीपीएस एल्डिको बनी बास्केटबाल की चैंपियन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। विधायक डा. राजेश्वर सिंह की मां तारा सिंह की याद में आयोजित सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग के तहत अण्डर-19 बास्केटबाल प्रतियोगिता का खिताब डीपीएस एल्डिको, वृंदावन ने जीत लिया है। उसने मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले में एसकेडी अकादमी को शिकस्त दी। वहीं मनिपाल स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही। फाइनल के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आरपी सिंह और सरोजनीनगर के विधायक डा. राजेश्वर सिंह ने विजेता टीम को पचास और उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया। वहीं तीसरे स्थान पर रही मनिपाल स्कूल की टीम को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

क्रिकेटर आरपी सिंह ने बॉस्केटबॉल उछाल कर मैच की शुरूआत की। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम को कड़ी टक्कर दी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबले में एसकेडी अकादमी वृंदावन को मात देकर डीपीएस एल्डिको चैंपियन बनी। लीग में सबसे अंक जुटाने वाली डीपीएस एल्डिको की स्वास्तिका सिंह को अंक बनाने पर 10 हजार, 28 अंक बनाने वाली एसकेडी एकेडमी की अनुभूति सिंह को पांच हजार रुपये का अतिरिक्त पुरस्कार दिया गया।


इस मौके पर डा. राजेश्वर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। टॉप्स स्कीम, खेलो इंडिया, फिट इंडिया जैसी स्कीमों के माध्यम से लगातार युवाओं को खेल से जोड़ा जा रहा है। यूपी के हर जिले में स्टेडियम बनवाए जा रहे हैं। डा. सिंह ने बेटियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर संसाधन उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। आप बस ऐसे ही खेलते रहे और प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है।


  • मेजबान सीएमएस को हरा एमेनिटी स्कूल सेमीफाइनल में

लखनऊ। 73 गेंद, 16 चौके और 16 छक्के और नाबाद 185 रन...यह पारी खेल एमेनिटी पब्लिक स्कूल उत्तराखण्ड के आशीष सिवाच ने। आशीष की इस पारी से मंगलवार को छठी अंतरराष्ट्रीय स्कूली क्रिकेट लीग में मंगलवार को एमेनिटी पब्लिक स्कूल ने मेजबान सीएमएस को 225 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

पार्थ रिपब्लिक स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमेनिटी स्कूल ने 20 ओवरों में एक विकेट पर 311 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आशीष के अलावा यशमीत नैन 75 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं अभिषेक ने 45 रन बनाए। जवाब में सीएमएस की टीम 15.3 ओवरों में 76 रनों पर ही सिमट गई। आर्यन सिंह ने 22 रन बनाए।

  • ज्ञान गंगा स्कूल की जीत में प्रखर चमके

इसी प्रतियोगिता के मल्टी एक्टीविटी सेंटर में हुए मैच में ज्ञान गंगा स्कूल पटना ने प्रखर की उम्दा गेंदबाजी (चार विकेट) से डीएवी स्कूल नेपाल को 46 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी कर ज्ञानगंगा स्कूल ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन बनाए। दिवाकर तिवारी ने 31 और सत्या ने नाबाद 33 रन बनाए। डीएवी नेपाल के सुभाष और समीर अख्तर ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में नेपाल की टीम 98 रनों पर ही सिमट गई। सचिन ने 26 रनों का योगदान दिया।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें