नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के नगौली स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में पंडित माधव राम नेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा 16 सौ मीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार को किया गया जिसमे जौनपुर ,प्रयागराज ,प्रतापगढ़ समेत कई जिले के कुल 70 धावक शामिल हुए। जिसमे प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले धावको को पुरस्कृत किया गया। बताते चलें कि सुजानगंज के राष्ट्रीय इंटर कालेज के मैदान में पंडित माधव राम नेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में कई जनपदों के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें चंदन यादव प्रथम, मनीष यादव द्वितीय व विशाल यादव को तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा नेता पंकज मिश्र ने प्रथम विजेता को रेंजर साइकिल, द्वितीय को सीलिंग फैन तृतीय को मिक्सर तथा शेष को प्रोत्साहन राशि के साथ शील्ड व प्रशस्ति प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि फाउंडेशन द्वारा कराए गए कार्य सराहनीय है। इससे युवाओं में एक नई सोच के साथ एक दिशा मिलेगी और देश के प्रति समर्पित होंगे। ततपश्चात विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद यादव ने युवाओं को उत्साहित करते हुये अपने निश्चित लक्ष्य तक पहंुचने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक अनुराग द्विवेदी ने किया और आभार अध्यक्ष अंकुर शुक्ल ने व्यक्त किया। आयोजक उमेशमणि ने आए हुए समस्त आगंतुकों का स्वागत किया। इस मौके पर सेना में चयनित पवन तिवारी, शनि यादव को भी मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रबन्धक अनुराग द्विवेदी, अध्यक्ष अंकुर शुक्ल, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश, राम सिंह, गौरव दुबे, हेमंत यादव,सोनल सिंह, सत्यम मिश्र, शुभम, ललित यादव, शिवम,अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Ad |
0 टिप्पणियाँ