नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस लाइन चौराहा के पास स्थित डॉ. राशिद परवेज की क्लीनिक में सोमवार को उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कजाकपुरा (आदमपुर) निवासी लकी कुशवाहा (32 वर्ष) अस्थमा का मरीज था। वह भोजूबीर स्थित एक निजी कंपनी में जॉब करता था। एक महीने से डॉ. राशिद उसका इलाज कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने के लिए सोमवार को बुलाया था। आरोप है कि इंजेक्शन लगाते ही लकी की हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसे मकबूल आलम रोड स्थित निजी अस्तपाल लेकर गए। वहां पर उसकी मौत हो गई। डॉक्टर राशिद ने बताया मरीज का ऑक्सीजन लेबल कम होने पर पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। जबकि मृतक के मौसेरे भाई व परिजनों का आरोप है कि युवक पूरी तरह से ठीक था और खुद बाइक से डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गया था। गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हुई है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ