![]() |
लोकार्पण के बाद डीएम व एसपी को जानकारी देते शिक्षक। |
नया सवेरा नेटवर्क
मेरा गांव मेरा कर्तव्य के तहत कंपोजिट विद्यालय में हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। मेरा गांव मेरा कर्तव्य कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कम्प्यूटर लैब, बेंच-टेबल व पुस्तकालय का शुक्रवार को लोकार्पण किया। विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सोंगरा गांव में स्थित कम्पोजिट उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेरा गांव मेरा कर्तव्य कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय व डेस्क-बेन्च का लोकार्पण किया। कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय व डेस्क-बेंच उद्योगपति व समाजसेवी मनोज दूबे (नागेश दूबे) द्वारा उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने समाजसेवी मनोज दूबे की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इसी गांव से पढ़कर निकले हैं और वह इसी विद्यालय में पढ़े हैं और यह उनके लिए प्रेरणा की बात है, उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कार्य है। कहा कि सरकार बच्चों को सारी सुविधाएं दे रही है बच्चो के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ निष्ठा और लगन से पठन पाठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की बच्चो के मन में लगन होनी चाहिए और एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करना चाहिए ताकि भविष्य उज्जवल हो और भारत के विकास में भागीदार बन सके। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल ने कहा कि बच्चों को एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए आगे चलकर सफलता स्वयं कदम चूमेगी। गांव के बच्चे विदेशों में जाकर पढ़ रहे हैं और अपने गांव, जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं अभिभावकगण और बच्चे उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ