नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित मीरा रोड पूर्व स्थित कॉलेज कैंपस से कल दोपहर से बर्फी नामक 3 महीने की कुतिया गायब हो गई है। विदेशी प्रजाति की बर्फी अपने मालिक पंडित लल्लन तिवारी के साथ सुबह कॉलेज परिसर में गई थी। कॉलेज परिसर में घूमते समय उसे कोई या तो अपने घर ले गया, अथवा वह आसपास बहक कर चली गई। तिवारी परिवार की एक सदस्य की तरह रह रही बर्फी को सभी लोग प्यार करते थे।
खासकर बच्चों का उससे बेहद लगाव था। यही कारण है कि उसके गायब होने से पूरा तिवारी परिवार परेशान है। कॉलेज का पूरा स्टाफ और वॉचमैन भी उसके गायब होने से परेशान हैं। तिवारी परिवार ने लोगों से अपील की है कि जिस किसी को बर्फी के बारे में जानकारी मिले, वह कृपया दूरध्वनी क्रमांक– 09552454934 पर संपर्क कर उसे पहुंचाने में मदद करे।
0 टिप्पणियाँ