नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में शारदा सहायक नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की 27 फरवरी को शादी होनी थी। शाम से युवक घर से लापता था। मंगलवार की सुबह नहर के किनारे जैकेट और बाइक लावारिस हालात में मिलने पर जब खोजबीन की गई तो नहर में युवक का शव मिला। हालांकि पुलिस शव को लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। दरअसल, सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर गॉव निवासी ओमकार सिंह (25) की शादी 27 फरवरी को शाहगंज क्षेत्र के एक गॉव निवासी युवती से होनी थी। जानकारी के अनुसार मृतक सोमवार की शाम से घर से लापता था। वह देररात तक जब घर नही पहुंचा तो मां परेशान होने लगी। मंगलवार की सुबह क्षेत्र के डेहरी गांव के पास मंगलवार की सुबह शारदा सहायक नहर के पास मृतक की बाइक और जैकेट लावारिस हालत में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तो मृतक का शव नहर में पाया गया। फिलहाल परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। नहर में शव मिलने की भनक लगते ही मंगेतर भी परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर रोने-बिलखने लगी। इस सम्बंध में सरपतहां के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण विक्रमं सिंह ने बताया कि युवक का शव नहर में पाया गया है। शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|