जौनपुर: दर्जन भर विद्यालयों का खंड शिक्षाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कहीं जारी हुई कारणा बताओ नोटिस तो कहीं के बदले गये प्रभारी
जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी बक्शा उदयभान कुश्वाहा ने गुरूवार को क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कई विद्यालयों पर पठन-पाठन में लापरवाही व मिड डे मील के खाने में गुणवत्ता न होने की शिकायत पर संबंधित को जमकर फटकार लगाई। प्राथमिक विद्यालय कर्तिहा में औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगाने के साथ ही उनका प्रभार भी हटाकर वरिष्ठ सहायक रामानंद यादव को दिया। वहीं पूराहेमू प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील रजिस्टर पर उपस्थिति से अधिक संख्या दर्ज पाये जाने पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। प्राथमिक विद्यालय उत्तरपट्टी में बच्चों की संख्या कम होने के साथ शिक्षण कार्य सही ढंग से नहीं कि ये जाने पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। बीईओ ने इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय बर्रेपट्टी, कंपोजिट विद्यालय दक्षिणपट्टी समेत दर्जनभर विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।