सनातन धर्म | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सनातन धर्म
हमारी संस्कृति पर जिसने सवाल
सवाल उठाया,
उसके हाथों में पकड़ा कर भगवा
हमने लहराया,
जिसके आगे झुकी सियासत और झुके अपमानी,
ऐसे दोषियों ने भी श्री राम की महिमा मानी।
हिंदुओं के धर्म ग्रंथ पर
फैल रहा है अब विवाद
कुछ गद्दार निकल गए हैं
जो हिन्दू के नाम पर है अपवाद ।
गीता और रामायण को
चुनाव चिह्न की भांति न समझो ,
अरे अगर समझना ही है तो
धर्मग्रंथों के भाव को हृदय में समझो।
कितनी भी हो अग्निपरीक्षा
हार नहीं मानेंगे ,
जब रहोगे तुम मृत सेज पर
राम भी नही पहचानेंगे।
सारे हिंदू जग जाओ
पूरे देश में भगवा लहराओ,
अगर खून में गर्मी नहीं है तो
जिगर में शोले भड़काओ।
कोई भी हमारे सनातन धर्म को
अपशब्द कहके चला जाए ,
इससे तो अच्छा होगा की हम
अपना सर ही कटा जाए ।
रितेश मौर्य
जौनपुर ,उत्तर प्रदेश