नया सवेरा नेटवर्क
HSNC विवि का पहला दीक्षांत समारोह
मुंबई। हैदराबाद सिंध नेशनल कॉलेजिएट (HSNC) यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह शनिवार, 11 फरवरी को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। के.सी. कॉलेजके सभागार में हुए समारोह में भारतीय शिक्षा व्यवस्था का उल्लेख करते हुए श्री कोश्यारी ने कहा कि एक समय भारत के नालंदा, तक्षशिला आदि विश्वविद्यालयों में विश्व भर से छात्र पढ़ने आते थे। हमें पुन: उस गौरव को प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की होगी और वह आध्यात्मिकता से परिपूर्ण होगी। उन्होंने कहाकि स्नातकों को भारतीय जीवन मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए। श्री कोश्यारी ने कहा किबड़े विश्वविद्यालयों की तुलना में छोटे विश्वविद्यालयों के माध्यम से शैक्षिक विकास के लिए प्रयास करना आसान है, इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा क्लस्टर विश्वविद्यालय का विधान किया गया। मेरी शुभकामना है कि मुंबई के 3 प्रसिद्ध कॉलेजों वाले एचएसएनसी विश्वविद्यालय देश में सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्टता का केंद्र बने। इससे पूर्व अपने वक्तव्य में विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. हेमलता बागला ने विद्यार्थियों से कहा कि यह दीक्षांत समारोह आपकी दीक्षा का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत की पहली सीढ़ी है। भविष्य में आप सभी अपने कर्तृत्व से देश एवं राष्ट्र की उन्नति में योगदानदेते हुए अपनी उपयोगिता को साबित करेंगे; ऐसा मुझे विश्वास है। इस अवसर पर एचएसएनसीयूनिवर्सिटी के प्रोवोस्ट डॉ. निरंजन हीरानंदानी, बोर्ड के अध्यक्ष अनिल हरीश, अन्यविश्वविद्यालयों के कुलपति एवं पूर्व कुलपति, एचएसएनसी विवि. के रजिस्ट्रार भगवान बलानी, परीक्षा बोर्ड के निदेशक एमएन जस्टिन तथा विभिन्न संकायों के डीन, विभिन्न कॉलेजोंके प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
भारत@100 : डॉ. माशेलकर ने दिया ‘7 स’का मंत्र
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं विश्व शोध परिषद के अध्यक्ष पद्म विभूषण डॉ. रघुनाथ माशेलकर ने विद्यार्थियों से स्वर्णिम भारत के सपने को साकार करने के आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश इंडिया@75 बात कर रहा है, लेकिन मैं भारत@100 के सपने की ओर देख रहा हूं। जब हमारा देश अपने 100वें साल में प्रवेश करे तो केवल इंडिया यानी महानगर ही नहीं बल्कि देश का हर व्यक्ति विकास को महसूस कर सके। इसके लिए आप सभी विद्यार्थियों को गंभीरता पूर्वक प्रयास करना होगा। भारत@100 के सपने को साकार करने उन्होंने ‘7 स’ का मंत्र दिया, उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे भारत का निर्माण करें जोसंतुलित, सुसंस्कृत, सुविद्य, समृद्ध, सुशासित, सुरक्षित और स्वानंद हो। तब जाकर हमें एक आदर्श देश के सपने को साकार कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बात से मुझे ज्यादा प्रसन्नता नहीं होती कि माइक्रोसॉफ्ट और गूगल का सीईओ भारतीय है, बल्कि मुझे प्रसन्नता तब होगी,जब हमारे देश का खुद का माइक्रोसॉफ्ट और गूगल होगा।
530 विद्यार्थियों को मिली उपाधि
दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय से संबद्ध के.सी. कॉलेज, एच.आर. कॉलेज एवं बीटीटी कॉलेजसे स्नातकोत्तर एवं बी.एड. करने वाले 530 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। इसमें से शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले 15 मेधावी विद्यार्थियों को राज्यपाल द्वारा स्वर्णपदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शेष विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के शीर्षप्रबंधन, संबंधित संकायों के अधिष्ठाता एवं अध्ययन मंडल अध्यक्ष द्वारा उपाधि प्रदानकी गई।
Ad |
AD |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ