प्रयागराज: सड़क हादसे में अधिवक्ता की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हनुमानगंज। सरायइनायत में शुक्रवार रात बाइक सवार अधिवक्ता सड़क पर खड़ी एक ट्रक से भिड़ गए। इस हादसे में अधिवक्ता की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जैतपुर गांव निवासी अधिवक्ता डॉ. कुलदीप सिंह (25) पुत्र मानिकचंद शुक्रवार की रात 10 बजे बाइक से शहर जा रहे थे। सरायइनायत के करीब सरपतीपुर गांव के निकट वह बाइक लेकर जीटी रोड पर खड़ी ट्रक में भिड़ गए। इस हादसे में वह जख्मी होकर अचेत हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस अधिवक्ता को अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार को सरायइनायत पुलिस ने पंचनामा भरा। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा।
![]() |
Ad |