जौनपुर: शिक्षा जगत में मील का पत्थर साबित हुए ठा.तिलकधारी:डॉ.केपी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: शिक्षा जगत में मील का पत्थर साबित हुए ठा.तिलकधारी:डॉ.केपी  | #NayaSaveraNetwork

मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देते प्रबंधक व प्रधानाचार्य।

नया सवेरा नेटवर्क

टीडी इंटर कॉलेज के मारकं डेय हाल में संस्थापक दिवस मनाया गया

अच्छे नंबरों से पास होने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज के मार्कण्डेय सिंह सभागार में आयोजित संस्थापक दिवस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डॉ. केपी सिंह ने संस्थापक की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्र्यापण करके किया। उपस्थित जनसमुदाय ने भी संस्थापक तिलकधारी सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर पूर्व कुलपति डॉ. केपी सिंह ने कहा कि ठाकुर तिलकधारी सिंह ने तिलकधारी कालेज कि स्थापना कर शैक्षणिक जगत में मील का पत्थर स्थापित किया। सम्पूर्ण राष्ट्र में तिलकधारी कालेज की प्रतिभाएँ अपने विशिष्ट योगदान के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रही हैं। श्री सिंह ने कहा कि हमें टीडीइं कालेज का पूर्व छात्र रहने के कारण गौरव कि अनुभूति हो रही है।


संस्था के प्रधानाचार्य उप्र प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पूज्य संस्थापक की आत्मा हमें संस्था के विकास हेतु पथ प्रदर्शित करती रहती है। हम अपने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु अनेक योजनाओं का निर्माण कर उन्हें कार्यवान्वित करते रहते है जिसका परिणाम उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं उच्च पदों पर हमारे विद्यार्थियों के चयन के रूप में परिलक्षित होता है। प्रबन्धक सत्य प्रकाश सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम अपनी शैक्षणिक संस्था को शीर्ष पर आरूढ़ रखने हेतु संकल्प बद्ध है। संस्थापक दिवस के अवसर पर संस्था के प्रतिभाओं को भी पुरस्कृत किया गया। मानिवकी संवर्ग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संस्था के कक्षा 12 के छात्र निशान्त को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया। संस्था में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 12 विज्ञान वर्ग कि युक्तिका सिंह कक्षा 12 कृषि वर्ग के आदशर््ा पाण्डेय कक्षा 12 कामर्स की निकिता मौर्य, कक्षा 12 व्यवसायिक वर्ग की रागिनी शर्मा, कक्षा 12 कला विज्ञान, कृषि कामर्स व्यवसायिक शिक्षा में क्रमश: नीतू प्रजापति, नीरज चौधरी, वैभव सिंह, रूचि गौड़, भूमिका त्रीपाठी, कक्षा 10 के अमन यादव, कक्षा 9 के अंशिका मौर्य, कक्षा 8 के दिव्या राय, को पुरस्कृत किया गया।


कुश्ती में प्रदेश स्तर तक उत्कृष्ट प्रदशर््ान करने वाले वृजेश यादव एवं कबड्डी खिलाड़ी प्रजापति को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किये गये। एनसीसी के बेस्ट कैडेट अनुराग मौर्या, अनन्या सिंह, को भी पुरस्कार प्रदान किये गये।संस्थापक दिवस के अवसर पर डॉ. प्रीति उपाध्याय के निर्देशन में छात्र-छात्राओं नें उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अंशिका मिश्रा एवं कृति द्वारा प्रस्तुत संरस्वती वंन्दना का श्रवण कर जन समुदाय श्रद्धानवत हो गयें कशिश, साक्षी, रिंकी, बहार, आयुषी, कुमकुम, एवं स्वीही द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत श्रवण कर अतिथि जन भावविभोर हो गये। रीना, दिव्या, रूकसार, एवं नन्दनी के द्वारा प्रस्तुत कुल गीत को लोगों ने सराहा। झांसी की रानी पर आधारित गीत एवं नृत्य अंशिका आस्था, अंजली, अनन्या, पूजा, यशी, अनुष्का एवं चाँदनी ने प्रस्तुत किया। कशिश, कृति, आयुषी, वहार, कुमकुम, एवं साक्षी द्वारा प्रस्तुत गुजराती गीत एवं नृत्य आयो रे शुभ दिन का श्रवण कर उपस्थित जन समुदाय को मंत्र मुग्ध कर दिया।


रागी, साक्षी, अनु, मनु, कुमकुम, एवं खुशी द्वारा प्रस्तुत बंसन्त एवं होली नृत्य का अवलोकन कर उपस्थित जन समुदाय भावविभोर हो गया। विशेष रूप से संस्थापक दिवस समारोह के अवसर पर टीडीपीजी कालेज के प्रबंन्धक राघवेन्द्र सिंह, टीडीइं कालेज के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष विन्द प्रताप सिंह, उप प्रबंन्धक ओपी सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह, डॉ अरूण कुमार सिंह, अनिमेष सिंह प्रधानाचार्य परिषद के मण्डल अध्यक्ष डॉ राम नयन, जिलाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ पीके सिंह प्रधानाचार्य डॉ सुभाष सिंह, डॉ राकेश सिंह, डॉ उदयराज सिंह, प्रधानाचार्य में डॉ.विनोद राय, माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह, जर्नादन सिंह, रमेंश चन्द्र सिंह, दिनेश कुमार सिंह, वीपी सिंह डॉ प्रीति उपाध्याय, नम्रता सिंह, सरिथा सिंह, डॉ रीता सिंह, एड्वोकेट वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबंन्ध समिति सदस्य वीपी सिंह राजीव सिंह अभिषेक सिंह हरिनारायण यादव व सहित सम्भ्रान्त जन उपस्थित रहे। 


अध्यक्षता दिनेश प्रताप सिंह एवं संचालन डॉ सुनील कुमार सिंह ने किया। अन्त में प्रबंन्धक सत्य प्रकाश सिंह ने आभार प्रकट किया।

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ