नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता राजन तिवारी के सिविल लाइन स्थित आवास राम स्वरूप भवन पर सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम बेहड़ा निवासी प्रसिद्ध कवि व रचनाकार ओंकारनाथ शुक्ल के निधन पर दु:ख व्यक्त किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए ई·ार से प्रार्थना किया गया । शोक सभा में उपस्थित आगंतुकों से राजन तिवारी ने बताया कि स्व. ओंकार नाथ शुक्ल मेरे पिता स्व. रत्नेश कुमार तिवारी के मामा कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। श्री तिवारी ने बताया कि स्व. ओंकारनाथ शुक्ल ने अपनी लॉ की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद साहित्य क्षेत्र में कदम रख दिया था। बड़े और जमींदार घराने के होने के कारण उन्होंने कभी नौकरी या व्यापार की तरफ रु ख नहीं किया। कई वर्षों तक कवि सम्मेलन इनके द्वारा संपादित किया गया। दो वर्ष पूर्व तक उन्होंने अपने लेखनी को जारी रखा। उनकी कलम हर विषय पर चली चाहे वह राजनीति, समाज, सहित हो या भाषा हो। शोक सभा में पूर्व डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी, अधिवक्ता रामा शंकर पाठक, मुकेश पांडे, अरु ण पांडे, हरिप्रसाद सिंह, लालमणि यादव, विजय बहादुर सिंह, मोहम्मद इदरीश, शुभम सिंह, विजय प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ