राखी सावंत की शिकायत के बाद आदिल दुर्रानी हुए गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। राखी सावंत अपनी निजी जिंदगी को लेकर लंबे वक्त से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. उनके पति आदिल दुर्रानी के साथ भी उनके रिश्ते को लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं. अब खबर है कि आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लंबी पूछताछ के बाद ओशिवरा पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है. बता दें कि राखी सावंत ने आदिल के खिलाफ घरेलू हिंसा के तहत एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने आदिल को हिरासत में लेकर उनसे घंटो तक पूछताछ की थी.
खबरों की मानें तो आदिल की गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें कल यानी बुधवार को उन्हें अंधेरी कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किए गए हैं. आदिल पर राखी का आरोप था कि उसने उनसे पैसा और ज्वैलरी छीन ली है. साथ ही, उनके साथ मार पीट भी की थी. राखी ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर कई ऐसे वीडियो शेयर किए हैं जिसमें उनके शरीर पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे हैं.
- राखी ने लगाए कई सनसनीखेज आरोप
राखी की ओर से आदिल पर तमाम सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं. राखी का कहना है कि जब वो बिग बॉस मराठी में गई थीं तब आदिल ने उनके पैसों का गलत इस्तेमाल किया था. राखी की मां का 29 जनवरी को निधन हो गया था. वो लंबे समय से कैंसर की शिकार थीं और बीमारी से लड़ रही थीं. राखी ने आदिल को अपनी मां की मौत का जिम्मेदार भी बताया है. एक्ट्रेस का कहना है कि अगर आदिल ने उनके पैसे का दुरुपयोग नहीं किया होता तो वो अपनी मां का वक्त पर इलाज करवा पातीं.
- इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
बता दें कि पुलिस ने आदिल दुर्रानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. जिसके बाद आदिल को थाने बुलाया गया था. राखी सावंत ने कहा कि उन्होंने सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस को सारे सबूत दे दिए हैं. इतना ही नहीं, राखी ने पिछले हफ्ते मीडिया के सामने ये भी खुलासा किया था कि आदिल का किसी से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी चल रहा है.