जौनपुर: शाहगंज महोत्सव की तैयारियों का विधायकों ने लिया जायजा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विधायक रमेश सिंह व रमेशचंद्र मिश्र रहे मौजूद
शाहगंज जौनपुर। आने वाले 6 मार्च सामूहिक विवाह तथा शाहगंज महोत्सव के आयोजन को लेकर मंगलवार को विधायक शाहगंज रमेश सिंह व विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र ने अधिकारियों संग कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। 6 मार्च को प्रस्तावित एक दिवसीय महोत्सव में 251 जोड़ों के सामूहिक विवाह के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। उनके अलावा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरु ण, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, राज्यमंत्री संजीव गौड़, प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, राज्यमंत्री गिरीश यादव सहित दर्जनों मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। सांस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा ब्राज की होली, बुंदेलखंड का नृत्य तथा क्षेत्रीय लोक कलाकारों द्वारा भी रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा भोजपुरी अभिनेत्री क्षअरा सिंह, अभिनेता व सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', गायक रितेश पांडेय, मोहन राठौर, अभिलिप्सा पांडा सहित दर्जनों स्टार सम्मिलित होंगे। इस दौरान एसडीएम अंकित कुमार, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, क्षेत्राधिकारी चोब सिंह, खंड विकास अधिकारी सुइथाकलां, शाहगंज व खुटहन के साथ कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, लाइटिंग, पार्किंग, वीआईपी आगन्तुकों की सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर गहन विचार विमर्श हुआ।