जौनपुर: ट्रक पलटने से वृद्धा घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार के मोढ़ेला मार्ग पर सुंदरनगर के पास ट्रक व बस पास लेने में ट्रक गड्ढे में पलट गयी। जिसमे दबकर एक वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गयी साथ में तीन बकरी के बच्चे दब कर मर गये। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह में चावल लादकर एक ट्रक सामने से आ रही बस से पास लेने में पलट गयी। शिवपूजन सरोज सड़क के किनारे सीमेंट सेड का घर बना कर रहते है। जिनके घर के सामने ही ट्रक सड़क से दस फ़ीट गहरे खाई पलट गयी। जिससे मौके पर घर मे बैठी वृद्धा मनदेई देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल सरोज 65 वर्ष चावल की बोरी के नीचे दब गयी। साथ मे बंधी तीन बकरियां भी दब गई जिसमे से दो बच्चे देने वाली थी। आस पास के दुकानदार शोर सुनकर मौके पर पहंुच कर वृद्धा को बाहर निकाले। वही अंदर दबी बकरियां मौके पर ही दम तोड़ दिये। ट्रक चालक को दुकानदारों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वृद्धा को पुलिस चौकी प्रभारी युगल किशोर राय ने इलाज के लिए केराकत भेजवाया। जिसे स्वजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां वृद्धा की हालत गंभीर बनी हुई है।
![]() |
विज्ञापन |