जौनपुर: शैलेश को हराकर राहुल बीडीसी निर्वाचित | #NayaSaveraNetwork
![]() |
जीत के बाद खुशी का इज़्ाहार करते राहुल दूबे व समर्थक। |
नया सवेरा नेटवर्क
174 मतों के अन्तर से हुई जीत
केराकत जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम उदयचंदपुर में बी डी सी सदस्य के हुए चुनाव में राहुल दूबे ने अपने प्रतिद्वंद्वी शैलेश कुमार को 174 मतों के अंतर से हराकर बी डी सी सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये। शुक्रवार को हुए मतगणना में जहां कुल पड़े 648 मतों में राहुल दूबे को 407 मत मिले वहीं शैलेश कुमार को 233 मत मिला। जब कि 8 मत अवैध रहा। इस प्रकार राहुल दूबे ने 174 मतों के अंतर से शैलेश कुमार को हराकर बीडीसी सदस्य निर्वाचित घोषित हुए। एआरओ सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनकर मौर्य रहे। मतगणना के समय पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रही। मालूम हो कि विजयी उम्मीदवार राहुल दूबे के पिता ज्ञानेंद्र नाथ दूबे जो बीडीसी सदस्य रहे। जिनका ह्मदयगति रु कने से निधन हो गया था। जिसके कारण रिक्त हुए उक्त पद को लेकर यह उपचुनाव हुआ। जिसमें राहुल दूबे चुनाव जीत कर अपने पिता के बीडीसी सदस्य पद पर काबिज हो गये।