जौनपुर: महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

डीएम व एसपी ने त्रिलोचन महादेव मंदिर का किया निरीक्षण

जौनपुर। महाशिवरात्रि का पर्व आज मनाया जायेगा। उक्त के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा त्रिलोचन महादेव मंदिर का निरीक्षण किया गया। प्रबंधक त्रिलोचन महादेव मुरलीधर गिरी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इस मेले में लगभग 50 हजार से एक लाख श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना है, ज्यादातर दोपहर 12 बजे के बाद श्रद्धालु आते है, जिसपर जिलाधिकारी ने प्रबंधक को कहा कि आप अपने वालंटियर लगाते हुए श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित ढंग से दर्शन कराए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी केराकत सुश्री नेहा मिश्रा को निर्देशित किया कि प्रदर्शनी में लगाये गए झूले का पीडब्ल्यूडी/ इलेक्ट्रिशियन द्वारा जांच करा लिया जाए और बीडीओ को निर्देशित किया कि पूरे परिसर की साफ-सफाई करा ली जाए। जिलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कक्ष का निरीक्षण करते हुए आस पास के सुरक्षा को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सीओ केराकत गौरव कुमार को निर्देश दिया कि पर्याप्त पुलिस व्यवस्था करते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जाए,किसी प्रकार की असुविधा न उत्पन्न होने पाए। डीएम ने कहा कि यह त्यौहार हिन्दू श्रद्धालुओं/कॉवरियों द्वारा गंगा सहित प्रदेश के विभिन्न निदयों/सरोवरों से पवित्र जल लेकर शिव मन्दिरों/शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाती है। इस दौरान कुछ शिव मन्दिरों पर मेले भी लगते है,जिसको देखते हुए सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रमुख मंदिरों यथा त्रिलोचन महादेव मंदिर थाना जलालपुर, श्री गौरी शंकर मंदिर थाना सुजानगंज, साहिनाथ मंदिर थाना क्षेत्र बक्सा एवं दियांवा महादेव मंदिर थाना क्षेत्र मछलीशहर में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक तथा विशेष पूजा अर्चना की जाती है। उक्त मंदिरों पर मजिस्ट्रेटो की भी तैनाती की गयी है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ