नया सवेरा नेटवर्क
केपीएल ट्रॉफ़ी के लिए करियाँव में शुरू हुआ महासंग्राम
मीरगंज जौनपुर। खेल-कूद से आपसी मेल-जोल बढ़ने के साथ ही स्वस्थ्य मनोरंजन को बढ़ावा मिलता है और सुन्दर व बेहतरीन समाज की स्थापना होती है। खेल से युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा उजागर होकर बाहर निकलती हैं। क्षेत्र के करियांव गांव स्थित बड़ी बाग के खेल मैदान पर अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति योगश प्रताप सिंह ने किया। गौरतलब हो कि देश के यंगेस्ट वीसी बनाए जाने के बाद गृह जनपद में उनका प्रथम आगमन है। क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्घाटन फीता काटकर, खेल का शुभारम्भ के लिए जहां प्रतीक के रूप में बैटिंग करने के लिए गिरजाशंकर उतरे, जिनके लिए बालिंग पुष्पेन्द्र सिंह ने किया। राष्ट्रगान के साथ ही जौनपुर टीम के कप्तान आशीष कुमार व मछलीशहर के कप्तान संदीप सिंह के सामने शुरूआती मैच के टॉस का सिक्का भी मुख्य अतिथि द्वारा उछाला गया। जिसमे मछलीशहर ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करने जवाब में उतरी जौनपुर की टीम ने मात्र 14 ओवर में शानदार बैटिंग करते हुए शुभारम्भ मैच को जीत लिया। केपीएल टीम के अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया। इस मौक़े पर संजय सिंह, राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट, तसमुल खान बन्ने, कृष्णकांत दूबे समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ