जौनपुर: अनुशासनहीनता के आरोप में तीन शिक्षक बर्खास्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ जौनपुर। स्थानीय नगर के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मडि़याहूँ की प्रबंध समिति ने तीन शिक्षकों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया। स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज की हुई प्रबंध समिति की बैठक में इतिहास के प्रवक्ता अभिषेक सिंह ,नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता अशोक मौर्य तथा सहायक अध्यापक अशोक कुमार वर्मा को 18 दिसंबर को अनुशासनहीनता व अन्य अवैध कृत्यों के संबंध में निलंबित कर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित की गई थी। 11 फरवरी को उपरोक्त शिक्षकों को प्रबंध समिति द्वारा उनके पदों से निलंबित कर विद्यालय से उनकी सेवा समाप्त कर दिया है। उक्त आशय की जानकारी प्रबंधक रामे·ार सिंह तथा प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।