नया सवेरा नेटवर्क
- छात्र-छात्राओं एवं गायकों ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर
कृष्णा सिंह
पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा के जीनियस लर्नस एकेडमी में बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव।बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख एकेडमी के प्रबंधक दिनेश कुमार चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया और कहा कि लक्ष्य तय करके ही विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई करनी चाहिए जिसका लक्ष्य निर्धारित नही होता उसको मंजिल नही मिलती है। इसलिए लक्ष्य के साथ कठिन परिश्रम कर पढ़ाई की जाय तो सफलता स्वतः मिल जाती है।
जीनियस लर्नस एकेडमी विद्यालय ही नही बल्कि एक मिशन है आपको शिक्षित करने के साथ-साथ जीवन जीने की सलाह बताता है चाहे मंच की बात रही हो या क्लास की बात रही हो और चाहे ही किसी गेम की क्यों ना रही हो।एकेडमी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।जलवा तेरा जलवा,ढोल बाजे,कोको कोला लायो,चुनरिया लेते आहिया जैसे गीतों पर डांस प्रस्तुत किया गया।जीनियस लर्नस एकेडमी के प्रबंधक द्वारा बच्चों को मंच पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि क्षेत्र के सुपरस्टार गायक रमेश चौबे सुरीला,राजकुमार सिंह,प्रशांत चौबे ने झुरझुर बहे पुरवैया,बम बम बोल रहा है काशी, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम प्रधान चन्द्रकेश जायसवाल, बबलू यादव,रामनिवास,जोखन भारती,संजय जायसवाल, विवेक चौबे, विशाल चौधरी,अशोक शर्मा,पंकज गोस्वामी,सुनीता सिंह,अंजली चौबे,नीशू चौबे सहित एकेडमी के स्टाफ,बच्चे और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ