![]() |
छात्रा को सम्मानित करतीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल। |
नया सवेरा नेटवर्क
307 शोधार्थियों को मिली पीएचडी की उपाधि
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 26 वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कक्षा 6 से 8 में पढ़ने वाले 30 बच्चों को स्कूल बैग, फल, महापुरु षों पर प्रकाशित पुस्तकें आदि प्रदान किया। गौरतलब हो कि वि·ाविद्यालय के जनसंचार विभाग के एम.ए. जनसंचार विषय में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थी को अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक दिया जाता है। वर्ष 2022 में एम.ए. जनसंचार विषय में सर्वोच्च अंक पाने पर उज्ज्वल कुमार को यह पदक मिला। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 26 वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 65 मेधावियों को प्रथम प्रयास में अपने विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर 66 स्वर्ण पदक प्रदान किया। स्नातक स्तर पर 18 एवं परास्नातक स्तर पर 48 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक मिला। दीक्षांत समारोह में 307 शोधार्थियों को मिली पीएच.डी. की उपाधि मिली। जिसमें 178 कला संकाय में, विज्ञान संकाय में 17,कृषि संकाय में 9, शिक्षा संकाय में 66, विधि संकाय में 9,इंजीनियरिंग संकाय में 4,वाणिज्य संकाय में 15,प्रबंध संकाय में 6,अनुप्रयुक्त समाज विज्ञान एवं मानिवकी संकाय में 3 शोधार्थियों को उपाधि मिली।
0 टिप्पणियाँ