नया सवेरा नेटवर्क
नेवादा। अमेरिका के नेवादा राज्य में केयर फ्लाइट हवाई एंबुलेंस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी है। मीडिया ने यह जानकारी दी। यूएस ब्रॉडकास्टर एबीसी न्यूज ने बताया कि पश्चिमी नेवादा में स्टेजकोच के पास शुक्रवार रात करीब नौ बजकर 15 मिनट पर केयर फ्लाइट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक मरीज, मरीज के परिवार का सदस्य, पायलट, नर्स सहित पांच लोगों की मौत हो गई। एबीसी न्यूज ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। कारणों की जांच जारी है।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ