नया सवेरा नेटवर्क
- बाबा भोलेनाथ के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन
जय प्रकाश तिवारी
अफ्रीका, लुसाका। अफ्रीका जाम्बिया देश के लुसाका शहर में स्थित साई सेंटर मंदिर में शनिवार को हज़ारों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर किया दर्शन पूजन सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हुआ देर रात तक चलता रहा क्षेत्र के सभी शिवालयों राधा कृष्णा मंदिर, श्री रामकृष्ण वेदांता सेंटर और पंचमुखी हनुमान मंदिर में शिव भक्तों द्वारा दर्शन पूजन किया जा रहा था।
दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो मंदिर समिति पदाधिकारियों द्वारा मंदिर की साफ सफाई दर्शनार्थियों को दर्शन पूजन कराने में अपना भरपूर सहयोग कर रहे थे और भारत मुल्क के रहने वाले सभी भारतीयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दोपहर में रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
वहीं पर उपस्थित मंदिरों के पुजारियों ने पूरे मंत्र उच्चारण के साथ रुद्राभिषेक पाठ एवं विशेष पूजा की गई। इस अवसर पर भारत के कोने कोने से आए हुए सभी भारतीयों ने हिस्सा लिया और यथास्थिति सहयोग कर महाशिवरात्रि को बड़े ही सौहार्दपूर्ण एक दूसरे के गले लग कर देश में सुख समृद्धि और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ