नया सवेरा नेटवर्क
चार बाइक संग दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
सिरकोनी जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के बनवारीपुर गांव निवासी एक परिवार के ऊपर मामूली विवाद में बाइक से आये डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाशों ने हमला कर दिया। मारपीट में महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। उक्त गांव निवासी रमेश यादव से विगहि गांव निवासी सौरभ यादव पुत्र पप्पू यादव से रविवार की सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। आरोप है कि दोपहर के बाद सौरभ यादव अपने साथ लगभग डेढ़ दर्जन बदमाशों के साथ बनवारीपुर गांव में रमेश यादव के घर पहुंच कर मारपीट करने लगे।जिसमे रमेश यादव पुत्र हरिराम यादव, नीतू यादव तथा परिवार की रोशनी यादव तथा कई अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना किसी ने 112 डायल को दिया। 112 डायल तथा थाने के अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन लोगो ने सौरभ यादव तथा राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देखकर बदमाश चार बाइक छोड़ कर भाग निकले। पुलिस ने चारों बाइकों को कब्जे में ले लिया। फिलहाल गांव के लोगों में दहशत है। ये युवक काफी दबंग किस्म के बताए जाते हैं। उन लोगो ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। लोगों का कहना है कि न जाने किसके सरंक्षण के कारण पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया है। घटना को लेकर क्षेत्र में रोष व्याप्त है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ