![]() |
पुण्यतिथि पर अंगवस्त्रम वितरित करते हुए। |
नया सवेरा नेटवर्क
महानंद राय की मनाई गई पुण्यतिथि
केराकत जौनपुर। भूमिहार समाज के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि असहायों की मदद करने में बहुत सुखद की अनुभूति होती है। क्षेत्र के पेसारा गांव में अपने पिता व समाज सेवी स्व. महानंद राय की 17 वीं पुण्यतिथि पर असहायों को अंगवस्त्रम वितरण करते हुए श्री राय ने उक्त बातें कही। श्री राय ने कहा कि पिता जी से ही मुझे असहायों की मदद करने की सीख मिली है। डॉ. महेंद्र कुमार राय ने कहा कि असहायों व गरीबों की दिल खोलकर मदद करना बेकार नहीं जाता है। पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि वह व्यक्ति अपने पिता का लायक सपूत होता है जो अपने स्वर्गीय पिता की पुण्यतिथि पर असहायों को कंबल देता हो या किसी और चीज से मदद करता हो। इस अवसर पर श्यामानंद राय, कृष्णानंद राय, सुधीर राय, पंकज राय,अनीस राय, उद्रेज राय, राजेश कुमार, अनिल कुमार व अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ