सड़क दुर्घटना में मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कार सवार एक महिला और उसके बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्परवाड़ा गांव के करीब मंगलवार देर रात कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कार सवार सिमरन सलूजा (48), उनका बेटा राजवीर सलूजा (19), अशोक और उमेश साहू (24) की मृत्यु हो गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बालोद निवासी महिला सिमरन और उनका बेटा राजवीर पारिवारिक कार्य में शामिल होने अपनी कार से रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि रायपुर में उनकी कार खराब होने के बाद उन्होंने एक कार किराए पर ली और अपने कार चालक अशोक के साथ बालोद लौट रहे थे। साहू किराए पर ली गई कार का चालक था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब वह देर रात खप्परवाड़ा गांव के करीब पहुंचे तब उनकी कार विपरीत दिशा से आ रहे लौह अयस्क से लदे ट्रक से टकरा गई।

इस घटना में कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा ट्रक चालक की खोज की जा रही है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ