जौनपुर: टिकट आरक्षण बुकिंग बंद होने पर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
![]() |
स्टेशन मास्टर को पत्रक सौंपते ग्रामीण। |
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय श्री कृष्ण नगर रेलवे स्टेशन पर महीनों से बंद रिजर्वेशन बुकिंग को पुन: चालू किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरु वार को युवा नेता वैभव सिंह के नेतृत्व मे डीआरएम लखनऊ को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि श्री कृष्ण नगर रेलवे स्टेशन पर शटल ट्रेन रूकती है। जहां से प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को लखनऊ जाना होता है। परन्तु कुछ दिनों से उक्त स्टेशन पर बुकिंग की सेवा बंद है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। पत्रक के माध्यम से बताया कि यादि हम लोगों की मांग एक पखवारे के भीतर नहीं पूरा हुआ तो धरना प्रदर्शन करने में बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने डीआरएम लखनऊ को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर शशि कुमार को सौंपा है। इस दौरान अशोक सिंह, रोशन उपाध्याय, जितेंद्र सिंह, मोहित सिंह, सुशील निगम, सर्वेश यादव, संजय शर्मा, महेश मिश्र, कुलदीप सिंह, राहुल आदि लोग मौजूद रहे।