BREAKING

ऐटमी जंग! | #NayaSaveraNetwork

ऐटमी जंग!  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क


जंग का कोई नक्श बनाए तो उसे जला दो,

बाँझ होने से इस धरती की कोख बचा लो।

दुनिया के कुछ देश नहीं चाहेंगे जंग बंद हो,

ऐसी सुलगती भावना को मिट्टी में मिला दो।  


जंग  कोई  अच्छी  चीज नहीं  दुनियावालों!  

उन्हें  दुनिया में जीना और रहना सीखा दो।

बदल दो उस नफरत को प्यार की खुशबू में,

तुम  मोहब्बत  के कतरे  से सागर  बना दो।


कोई कब तलक आँसुओं को छुपा के रखे,

ऐसा विद्धवंशक हथियार पानी में बहा दो।

नहीं मारे तुम तो वो किस्तों में कत्ल करेगा, 

खंडहर होते जहां को मिसाइल से बचा लो।


खत्म हो रही नौकरी और बढ़ रही  महंगाई,

हर किसी की नजर की  मुस्कान  बचा  लो।

दुनिया डूबे आशिक़ी में बल्कि उसे डूबने दो,

पर बेगुनाहों का खून न किसी को बहाने दो।


जिन्दगी के जो लम्हें गुजर जाते हैं,आते नहीं,

किसी के लिए कोई फूल बिछाए,बिछाने दो।

जंग अपने  आप में एक  समस्या है,हल नहीं,

एटमी -बलाओं से इस आसमां  को बचा लो।

  

रामकेश एम.यादव (रायल्टी प्राप्त कवि व लेखक),मुंबई

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें