गोरखपुर: संसद में रवि किशन ने उठाई आईआईएम की मांग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गोरखपुर। सांसद रवि किशन शुक्ला ने गुरुवार को संसद में गोरखपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान बनाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर में तेजी से हो रहे विकास कार्यो की भी चर्चा की। यह मांग उन्होंने नियम 377 के अधीन की। सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे बड़ा शहर है। इसके साथ ही यह देश के प्रमुख शहरों में गिना जाता है।
यह शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, खेल-कूद व्यापार का भी बहुत बड़ा केंद्र हैं। यह प्रदेश के तेजी के साथ विकसित शहरों में शामिल है। सदर सांसद ने कहा कि गोरखपुर जनपद शिक्षा अध्ययन की दृष्टि से एक लंबे क्षेत्र गोरखपुर,बस्ती,आजमगढ़ मंडल एंव बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र एंव सघन जनसंख्या को कवर करता है। इतने बड़े क्षेत्रफल व जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करने वाला गोरखपुर आईआईएम से अछूता है जबकि देश के विभिन्न स्थानों पर भारतीय प्रबंधन संस्थान हो गए हैं।