जौनपुर: बालिकाओं को भी दूर दराज के केंद्रो पर जाना होगा परीक्षा देने | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
यूपी बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद
सेक्टर मजिस्ट्रेट व उड़ाका दस्ते का होगा गठन
जौनपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से होगी। जिला प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए चाकचौबंद व्यवस्था कराने में जुटा हुआ है। जनपद में नकल को रोकने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों की तैनाती की जायेगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं ताकि हर परीक्षा केंद्रों की गतिविधियां उसमें कैद हो सके। जनपद में लगभग 261 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं इसमें से 25 फीसदी परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और इन परीक्षा केंद्रों की निगरानी महकमें के आला अधिकारियों के साथ साथ जिला प्रशासन की भी पैनी निगाहें होगीं। बताते चलें कि अभी हाल ही में जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्रदेव पांडेय ने टीडी कॉलेज के मारकंडेय सिंह हाल में परीक्षा केंद्र के प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान परीक्षा केंद्र के प्रबंधकों को किस तरह से नकल विहीन परीक्षा करानी है और परीक्षा केंद्रों पर चाकचौबंद कैसे व्यवस्था रहेगी इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उड़ाकादल के दस्ते भी गठित किये जायेगें ताकि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर नकल न होने पाये और किसी प्रकार का व्यवधान न होने पाये। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां पर परीक्षा केंद्र के मानक पूरा हुए हैं। इस बार कई ऐसे परीक्षा केंद्र कट भी गये हैं जो काफी लंबे समय से परीक्षा केंद्र बनाये जाते थे। व्यवस्था का आलम यह है कि इस बार बालिकाओं को भी दूर दराज के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने जाना होगा।
![]() |
Ad |