रमेश बैस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद की शपथ ली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस ने शनिवार को यहां अपने पद की शपथ ली। बंबई उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस वी गंगापुरवाला ने राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में श्री बैस को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके सहयोगी मंत्रिगण समेत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने रविवार को पूर्व राजयपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद श्री बैस को राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया था।