जौनपुर: एसडीएम ने विभिन्न योजनाओं की स्थिति का लिया जायजा | #NayaSaveraNetwork
![]() |
नगर पंचायत कार्यालय में जानकारी लेतीं एसडीएम। |
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर । नगर पंचायत केराकत प्रभारी उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने मंगलवार को नगर पंचायत में संचालित सभी सरकारी योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने नगर पंचायत कार्यालय में बैठक अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार से पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय व नगर पंचायत के विकास से संबंधित सभी योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी लिया तथा उन्होंने मातहतों को आवश्यक आदेश निर्देश दिया। साथ ही कोतवाली परिसर के पास सामुदायिक शौचालय के निर्माण कराने हेतु अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार से रूप रेखा तैयार करने का भी निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने नगर पंचायत में मृत्यु प्रमाणपत्र ,निवास प्रमाणपत्र व जन्म प्रमाणपत्र आदि आवेदनों को गंभीरता से लेकर बनाने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर लिपिक अजय कुमार निषाद व अमित कुमार साहनी सहित सभी नगर पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।