जौनपुर: दलितों ने कोतवाली के सामने किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
![]() |
कोतवाली के सामने प्रदर्शन करते ग्रामीण। |
नया सवेरा नेटवर्क
छात्र की पिटाई का मुकदमा न लिखने पर हुए उग्र
केराकत जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औवार में एक दलित छात्र की शिक्षक द्वारा की गयी निर्मम पिटाई के मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न किए जाने से आक्रोशित दलितों ने मंगलवार को केराकत कोतवाली का घेराव कर प्रदशर््ान किया। प्रदशर््ान कारियों का कहना था कि गत शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय औवार के प्रधानाध्यापक सुरेश पाल ने शिवाकांत राम नामक कक्षा आठ के छात्र को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसकी जूते व डंडे से पिटाई कर दिया था।किन्तु आज तक आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा न लिखा गया और न ही पुलिस घायल दलित छात्र का मेडिकल ही करा रही है। प्रदशर््ान करने वालों में भैयालाल, सत्यम, दशरथ, निलेश, कमला देवी, विमला देवी, संगीता ,सुनीता देवी सभाजीत, बिन्देसरी, उपेन्द्र, महेन्द्र, शीला देवी आदि शामिल रहीं। वहीं इसी मामले को लेकर आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष एसपी मानव के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने सीओ गौरव शर्मा से मिलकर एक ज्ञापन दिया। इस मामले में दलित छात्र की पिटाई करने वाले शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया। ज्ञापन देने वालों में रत्नेश कुमार, रोशन कुमार, इनरमन कुमार, आनंद कुमार, अवनीश कुमार, संतोष कुमार निराला, जीतेन्द्र कन्नौजिया आदि लोग शामिल रहे।
बीएसए ने दोषी शिक्षक को किया निलंबित
बीईओ की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि केराकत ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी की व्याख्या के अनुक्रम में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने इस मामले में दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के बाद जिले के अन्य शिक्षकों को भी कड़ी हिदायत जारी कर दिया गया है कि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना नहीं होनी चाहिए।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |