नया सवेरा नेटवर्क
मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह हादसे बदलापुर, शाहगंज, मुंगराबादशाहपुर और जलालपुर में हुए।
बताते हैं कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गांव निवासी कुसुम देवी 35 वर्ष अपने 5 वर्षीय पुत्र शुभम को लेकर बाइक से बदलापुर दवा दिलाने गई थी कि बदलापुर मंडी के पास दूसरे बाइक से टक्कर हो गई। घटना में कुसुम की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
इसी क्रम में शाहगंज थाना क्षेत्र के बद्दोपुर ग्राम निवासी प्रमिला देवी 45 वर्ष पत्नी रमेश अखेपुर से साइकिल द्वारा घर आ रहे थे कि एक स्कूल बस की चपेट में आ गए. गंभीर रूप से घायल दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. पति का उपचार चल रहा है।
इसी क्रम में मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी मुकेश 22 वर्ष पुत्र लालमन बाइक लेकर घर जा रहा था कि गांव के पास सामने से आ रही एक बोलेरो व महिला को बचाने में बाइक लेकर गिर गया जिससे गंभीर चोट आ गई उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
इसी क्रम में जलालपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी जलील अहमद 70 वर्ष बीती रात तिगरी गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ